![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में टनल हादसा के दौरान फंसे मजदूरों के लिए वहां पर खाने से संबंधित सभी व्यवस्थाएं कर दी गई थी। बता दे कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए सुरंग के अंदर फूड स्टॉक बनाया गया था जिससे कि आपातकालीन स्थिति आने पर श्रमिक भूखे ना रहे और उन्हें भोजन मिल पाए।
फूड स्टॉक में 50 किलो संतरे, 80 किलो सेब ,केला ,ड्राई फ्रूट ,रस बिस्किट, सत्तू के लड्डू भेजे गए थे और यह पूरा स्टॉक सुरंग के अंदर अभी भी पड़ा हुआ है। बता दे कि एक वीडियो के अनुसार सुरंग में काफी मात्रा में फलों का स्टॉक रखा हुआ है और वहीं दूसरी तरफ श्रमिक कहां सोते थे, कैसे रोज अपना वक्त गुजारते थे इन सभी दृश्यों को भी वीडियो में देखा जा सकता है। प्रशासन द्वारा इसलिए वहां पर यह स्टॉक जमा करवाया गया क्योंकि आपातकालीन स्थिति आने पर यदि श्रमिको तक खाने की वस्तु नहीं पहुंचाई जा सके तो उन्हें भूखा न रहना पड़े।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)