Uttarakhand:- धर्मानगर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब…… गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे लोग

उत्तराखंड राज्य के धर्म नगरी हरिद्वार में कल सोमवती अमावस्या के लिए बीते शनिवार से ही देश के कई राज्यों से लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। बता दे कि वीकेंड पर धर्मनगरी हरिद्वार में काफी भीड़ है। आज रविवार को भी सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हरकी पौड़ी के ब्रह्मा कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाई और बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से वाहनों का भारी दबाव भी देखने को मिला और हाईवे पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति मिली।

होटल ,आश्रम और धर्मशाला भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं। हरिद्वार में सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है और जिले को प्रशासन द्वारा 29 जोन तथा 39 सेक्टर में बांटा गया है इस तरह से सोमवती अमावस्या की पूजा संपन्न कराने का प्लान प्रशासन द्वारा बनाया गया है। बता दे कि सोमवती अमावस्या का स्नान काफी दुर्लभ है इस दिन दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद भी मिलता है। अमावस्या की तिथि इस बार 8 अप्रैल की सुबह 3:31 पर शुरू होकर मध्य रात्रि 11:50 पर समाप्त हो जाएगी।