Uttarakhand:- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पांच कुर्सियां खाली…. जल्द होगा फेरबदल

उत्तराखंड राज्य में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में 5 कुर्सियां खाली हो चुकी है क्षेत्रवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके इस्तीफे की मांग जोरों पर चल रही थी और बीते रविवार को उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसे राज्यपाल को भेज दिया है और तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच कैबिनेट में नए मंत्री बनाए जाने और मंत्री को बदले जाने की चर्चाएं भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 23 मार्च को 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और इससे पहले कैबिनेट में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply