
रुद्रप्रयाग में आपदा के बाद अभी भी मलबे से लाशे निकालने का सिलसिला जारी है। रुद्रप्रयाग स्थित छेनागाड़ आपदा में लापता नौ लोगों में से सात व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीते शनिवार को 5 मजदूरों की लाशे बरामद हुई है। शनिवार को मलबा और बोल्डर को हटाने के दौरान यह शव बरामद हुए हैं और शुक्रवार को जब मलबा हटाया गया था तो उस दौरान एक शव तथा अवशेष बरामद हुआ था। बादल फटने के बाद क्षेत्र में काफी तबाही मची थी और इस दौरान आपदा में नौ लोग लापता हो गए थे जिनमें से चार नेपाली मूल के व्यक्ति भी शामिल थे इस घटना के बाद लगातार सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया गया और अभी तक 7 लोगों के शव बरामद कर दिए गए हैं। गुप्तकाशी थाने के प्रभारी रंजीत खनेड़ा के अनुसार मलबे में दो मोबाइल फोन और एक पर्स भी बरामद हुआ है और पर्स में नेपाल के पैसे रखे हुए थे। बीते शनिवार को 5 शव और एक पैर बरामद हुआ है इसके अलावा भी अभी सर्च अभियान जारी है।


