
उत्तराखंड राज्य में यूआईआईडीबी यानी की उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड की पहली बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई।
पहली बैठक में बोर्ड और कार्य समिति की संरचना के साथ ही 10 करोड़ के कॉर्प्स फंड के गठन को स्वीकृति भी मिल गई है और वही प्रदेश में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए त्रियुगीनारायण के अतिरिक्त भी कई और स्थलों के बारे में उन्होंने बताया। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुरूप इन स्थलों को विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं की पहचान कर उनका प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन होना चाहिए। हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार, दूरसंचार और संरचना मेडिकल कॉलेज के विकास नई टाउनशिप आवास पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के क्षेत्र की परियोजनाओं के विकास के लिए अत्यधिक पूंजी निवेश की आवश्यकता है। बैठक में कहा गया कि राज्य के सीमित वित्तीय संसाधन देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेशकों को आकर्षित करना होगा। मुख्यमंत्री का कहना था कि यूआईआईडीबी के गठन से प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास में तेजी आएगी और पीपीपी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए इसका गठन किया गया है।
