
उत्तराखंड राज्य के रुड़की में पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के सामान के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुरानी तहसील में घनी आबादी में बनाए गए अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने के मामले में पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है और आतिशबाजी के सामान से भरे तीन बोरे भी बरामद किए और इसी मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपित की तलाश है। बता दें कि पुरानी तहसील में बर्फ खाने के पास राकेश का भवन है जिसमें 6 किराएदार परिवार रहते हैं और इसी भवन में दिनेश अरोड़ा तथा राकेश अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करते थे। उन लोगों ने यहां पटाखों का गोदाम बनाया था तथा बीते शनिवार को लगभग 3:45 में पटाखा गोदाम में सफाई के दौरान अचानक बीड़ी से निकली चिंगारी से धमाका हो गया और आग लग गई। इस दौरान कई धमाके हुए जिससे लोग दहशत में आ गए। पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची तभी दो लोग वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे जिसमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दिनेश अरोड़ा बताया। पुलिस द्वारा मौके से आतिशबाजी का सामान भी बरामद किया गया है और पुलिस मौके से फरार होने वाले आरोपित राकेश की तलाश कर रही है।
