
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां ज्वालापुर क्षेत्र में शराब पीकर कुछ युवकों ने टैक्सी से राहगीरों पर पटाखे जलाकर फेंक दिए जिससे अफरा- तफरी मच गई। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ भी लिया।
इसके बाद पुलिस ने कार को सीज कर दिया तथा चालक का पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया गया। बता दे कि बीते गुरुवार को आर्य नगर चौकी तरफ से आ रही प्राइवेट टैक्सी में बैठे कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे और उन्होंने रास्ते पर खड़े लोगों के ऊपर पटाखे जलाकर फेंकने शुरू कर दिए। कई जगह पर पटाखे फेके गए इस दौरान एक बाइक सवार भी गिर गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने युवकों का पीछा करते हुए उन्हें हाईवे से पकड़ लिया तथा कार को सीज कर दिया गया है और आरोपियों का चालान किया गया है तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई है।