Uttarakhand:- राज्य में बेकाबू हुई आग….. अब तक सामने आई 930 घटनाएं…….5 की मौत

उत्तराखंड राज्य के जंगलों में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुमाऊं क्षेत्र के जंगल अधिक जल रहे हैं और अल्मोड़ा के जंगल तो पूरी तरह से आग की चपेट में है। बीते सोमवार को पूरे राज्य में 20 जगह जंगल जलने की घटनाएं सामने आई और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया गया।

बता दे कि राज्य में अब तक आग लगने की 930 घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसके कारण 1196 हेक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान पहुंच चुका है। 930 में से 491 घटनाएं कुमाऊं और 365 घटनाएं गढ़वाल से हैं जबकि वनाग्नि के 74 मामले वन्य जीव क्षेत्र से सामने आए हैं। आग लगातार बेकाबू होते जा रही है और इस सीजन में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि कई लोग घायल भी हो चुके हैं। पौड़ी में बीते सोमवार को आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया और बारिश न होने के कारण काफी आसानी से जंगल आग पकड़ रहे हैं और सरकार द्वारा दावा किया गया है कि आग की घटनाओं से अभी तक किसी वन्य जीव के मारे जाने की सूचना नहीं है तथा सरकार इस दौरान आग लगाने वालों के खिलाफ काफी सख्त हो गई है।