Uttarakhand-राज्य के जंगलों को सुलगा रही है आग…… 3 दिन में 17 घटनाएं

उत्तराखंड राज्य में गर्मी के कारण जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं। शुष्क मौसम में पारा चढ़ने के साथ ही जंगल भी धधकने लगे हैं और राज्य में फायर सीजन शुरू होने के साथ ही अब आग का खतरा भी बढ़ चुका है। बीते मार्च के अंतिम दिनों में बारिश के कारण जंगल की आग से राहत मिली लेकिन अप्रैल में शुरुआत से ही मौसम शुष्क बना हुआ है और चटक धूप खिल रही है जिसके कारण राज्य में बीते 3 दिनों के अंतर्गत आग की 17 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते 3 दिन से पारे में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में राज्य के 43 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। आने वाले दिनों में वन विभाग की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली है। हालांकि वन विभाग की ओर से आग की रोकथाम के भरसक प्रयास करने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि राज्य में पिछले कुछ सालों से अनियमित वर्षा के पैटर्न के चलते शीतकाल में भी आग की घटनाएं बढ़ गई हैं और ग्रीष्म काल में तो आग का खतरा सर्वाधिक रहता है। मार्च से जून तक का समय आग के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है और कम वर्षा होने के कारण जंगल में आग तेजी से फैलती है। इस बार बीते मार्च में वर्षा अधिक होने के कारण जंगल में आग की घटनाएं ना के बराबर घटी लेकिन अप्रैल में पारा तेजी से चढ़ने के कारण आग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं जो कि काफी चिंताजनक है।