उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल की सातताल झील में शादियों से पहले प्री वेडिंग शूट से जल जीवो को काफी खतरा हो रहा है। बता दे कि प्री वेडिंग शूट के लिए झील में आग लगाई जा रही है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। केमिकल और आग के कारण वन्यजीवों पर भी खतरा मंडराने लगा है। प्री वेडिंग शूट से झील प्रदूषित हो रही है। केमिकल से मछलियों के साथ ही झील में रहने वाले सभी जीवो के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। लगभग रोज झील में हो रही इस हलचल की अभी तक जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को खबर नहीं है। शादियों से पहले प्री वेडिंग शूट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और इस शूट के लिए फोटोग्राफर पहाड़ के काफी बेहतर और शांत इलाके तलाशते हैं इसलिए इन दिनों हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों से रोजाना 6 से 8 फोटोग्राफर युवा जोड़ों को लेकर सातताल में शूट करने आ रहे हैं। इससे वन्यजीवों और जल जीवो की सेहत पर असर पड़ रहा है। फोटोग्राफर झील में आग लगाकर शूट कर रहे हैं और इससे जल में रहने वाले जीवों पर संकट मंडरा रहा है तथा विशेषज्ञों के अनुसार केमिकल से झील का पानी भी प्रदूषित हो जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु