Uttarakhand- वर्षा थमते ही राज्य के जंगलों में भड़क उठी आग…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के जंगलों में वर्षा रुकने के बाद आग भड़क उठी। बता दें कि सीमांत के जंगलों में आग लगने की घटनाएं फिर से सामने आ रही है। वर्षा का दौर थम गया है जिससे आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जंगलों में लगी आग ना सिर्फ वनसंपदा बल्कि पक्षियों को भी नुकसान पहुंचा रही है। जंगल में आग लगने के कारण पक्षियों को उनके भोजन का संकट झेलना पड़ता है। जंगली जानवरों के अस्तित्व पर भी जंगल की आग से खतरा मंडरा रहा है। बीती रात्रि हजेती वन रेंज में आग लग गई और पूरी रात जंगल जलता रहा इसके अलावा बुधवार शाम 7:00 बजे वन विभाग के हजेती रेंज के कालीगढ़ और पड़ियात क्षेत्र में भी आग लग गई जिससे जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है तथा वर्षा रुकते ही सीमांत के जंगलों से आग लगने की घटनाएं सामने आने लग गई है। बेरीनाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया है कि विभागीय कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात थे और उन्होंने आग को पूरी तरह से बुझा लिया हालांकि आग बुझने तक काफी नुकसान हो चुका था और काफी अधिक मात्रा में जंगल जल चुका था।