
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर भोला गिरी रोड पर स्थित एक होटल के कमरे में आग लगने से युवक की मौत हो गई। आज दोपहर को यह घटना घटी जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान होटल के कमरे में ठहरे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची लेकिन तब तक युवक आग की लपटो में गिर चुका था और जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहित निवासी राजस्थान के रूप में हुई है जानकारी के मुताबिक वह वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।