
उत्तराखंड राज्य में बीते मंगलवार की दोपहर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी का एक युवक के साथ विवाद हो गया तथा विवाद के बाद उनके बीच मारपीट भी हुई जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी समेत समर्थको के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बलवा समेत कई धाराएं लगाई हैं और पुलिस इस घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्य जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कौशल बिजलवान और उनके सुरक्षाकर्मी तथा अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 323 और 504 के तहत कार्यवाही की गई है। बता दें कि नेशनल हाईवे पर कोयलघाटी के पास जाम में फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विवाद हो गया और कहासुनी के दौरान उनका कुर्ता भी फट गया और सुरक्षाकर्मियों ने युवक तथा उसके साथी को जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ घटना के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और दोपहर को वह वहां से लौट रहे थे तभी सड़क पर यह विवाद हुआ तथा अब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
