
देहरादून। दिन- प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को चिंता में डाल दिया है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी डरावनी है और राज्य में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि बीते शनिवार को यानी कि 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 294 नए मरीज सामने आए हैं जो कि पिछले दिन की तुलना में थोड़ा कम है मगर फिर भी राज्य में लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। बता दें कि इस दौरान 212 लोगों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और वही राज्य में कोरोना संक्रमण दर भी 12.39 प्रतिशत पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते शनिवार को निजी व सरकारी लैब में 2222 सैंपल की रिपोर्ट में जिसमें से 2070 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई और बाकी पॉजिटिव इस दौरान केवल देहरादून से 144 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा नैनीताल से 56, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में 19, हरिद्वार में 16 ,अल्मोड़ा में 15 ,उधम सिंह नगर में 11 ,टिहरी में छह , पिथौरागढ़ में तीन, चमोली और चंपावत से दो- दो, बागेश्वर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना के इन आंकड़ों के साथ-साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1905 हो गई है जिसमें से सबसे अधिक 969 सक्रिय मामले केवल देहरादून में है और वही नैनीताल में 310 तथा हरिद्वार में 196 व्यक्ति सक्रिय है।


