Uttarakhand-किसानों को नैनो डीएपी से मिलेगी राहत…. फसलों के लिए होगा उपयोगी…… जानिए इस्तेमाल का तरीका

उत्तराखंड राज्य में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया जैसे तरल का प्रयोग करने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। बता दे कि इफको की ओर से खानपुर विकासखंड सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इफको के उप महा प्रबंधक डॉक्टर राम भजन सिंह ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों के लिए काफी कारगर साबित होंगे इससे फसलों में बीमारी कम लगती है और मिट्टी खराब नहीं होती है तथा खेत में मिट्टी की शक्ति बनी रहती है और फसल भी अच्छी होती है तथा गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनोद कुमार ने फसलों में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने और तोरिया सरसों की उन्नत खेती की जानकारी दी।

बता दे कि इस दौरान किसानों को इफको के नवीनतम उत्पाद नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के इस्तेमाल की जानकारी भी दी। जानकारी के मुताबिक फसल की बुवाई के बाद पर्याप्त पत्तियां आने तक आधी मात्रा में दानेदार यूरिया का प्रयोग करना है। डीएपी आधी मात्रा में बुवाई के समय प्रयोग करनी है। फसल में पर्याप्त पत्तियां आने पर चार मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर नैनो यूरिया का तथा दो से चार मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर नैनो डीएपी का छिड़काव करना है और छिड़काव हमेशा शाम के समय ही करना चाहिए।