Uttarakhand:- कैंची धाम के लिए तय हुआ वाहनों का किराया…..अधिकारियों ने की बैठक

उत्तराखंड राज्य में कैंची धाम में 15 जून को अलग-अलग क्षेत्र से लोग दर्शन के लिए आते हैं 15 जून को कैंची मेले के दौरान जिला प्रशासन की ओर से भवानी तक अलग-अलग स्थान से आने वाले मैक्सी और बसो को शटल सेवा के रूप में लगाया जाएगा। इस दौरान 350 मैक्सी और 80 बसों को शटल सेवा के रूप में लगाया जाने वाला है।

बता दें कि मैक्सी का किराया 50 से 80 रुपए तक और शटल सेवा में लगने वाली बस का किराया 20 से ₹100 तक रखा गया है। प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अधिकारियों की इस मामले में बैठक हुई और बैठक में 15 जून को यातायात व्यवस्था को लेकर हो रही तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा के अनुसार भवानी में पालिका पार्किंग व फ्रूट मार्केट नैनी बैंड- 1, फरसौली भीमताल में विकास भवन के समीप मिनी स्टेडियम और रामलीला मैदान सेनेटोरियम में नैनी बैंड 2व रतिघाट बाईपास पेट्रोल पंप के समीप कैंची धाम पार्किंग आदि क्षेत्र में 2800 से अधिक चौपाइयां और डेढ़ हजार से अधिक दो पहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम और केमु की बसों को भी मेले के दौरान लिया गया है।