बेटियों को 12वीं पास करने के बाद उत्तराखंड राज्य में नंदा गौरा योजना का लाभ मिलता है लेकिन हरिद्वार जिले में नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं तथा इन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि फर्जी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का बड़ा खेल जिले में सामने आया है। इस योजना के पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत सीडीओ ने ऐसे 193 मामले पकड़े हैं और इन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है तथा आवेदनकर्ताओं के खिलाफ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं और कॉमन सर्विस सेंटर की भूमिका इस खेल में सामने आई है। प्रशासन इसके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही करेगा। फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद सीडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनकी विभागों की जो भी इस तरह की योजनाएं गतिमान है उन सबकी जांच की जाए। बाल विकास परियोजना के माध्यम से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के अंतर्गत नंदा गौरा योजना संचालित किया जाता है और बालिकाओं को 12वीं पास करने के बाद 51 हजार रुपए देने का प्रावधान है मगर इसके लिए आय प्रमाण पत्र में आय 72 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए इसके लिए 12वीं पास का सर्टिफिकेट और कुछ अन्य दस्तावेज भी जमा करने होते हैं मगर आवेदनकर्ता फर्जी आय प्रमाण पत्र बना lकर ला रहे हैं। सीडीओ ने ऐसे 193 प्रमाण पत्र पकड़े हैं। सीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल को निर्देश दिए गए हैं कि वह आय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
Recent Posts
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न