
काफी इंतजार के बाद उत्तराखंड राज्य में अब वह दिन आ ही गया है जब विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समान नागरिक संहिता को लेकर रिपोर्ट सौंप दी है।
बता दे कि समान नागरिक संहिता कानून को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समिति बनाई गई थी और तीन बार समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया और अब जाकर ढाई लाख सुझावों और 30 बैठकों में रायशुमारी के बाद यूसीसी ड्राफ्ट तैयार होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया है। बता दे कि कैबिनेट बैठक में ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसे आगामी 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद उत्तराखंड देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
