Uttarakhand-पर्वतीय मार्गो में बेहतर परिवहन के लिए 130 साधारण बसों को खरीदने की शुरू हुई कसरत

उत्तराखंड राज्य में बेहतर परिवहन के लिए विभाग काफी प्रयास कर रहा है। बता दे कि पर्वतीय मार्गो में बेहतर परिवहन हेतु नई बसों की खरीद की जाएगी। पर्वतीय मार्गों के लिए 130 साधारण बसों को खरीदने की कसरत शुरू हो गई है इसके लिए परिवहन निगम की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं और यदि यह प्रक्रिया सही प्रकार चली तो इसी वर्ष के अंत तक यह बसे सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। राज्य परिवहन निगम के पास अभी लगभग 1200 बसों का बेड़ा है इसमें से परिवहन निगम के पास अपनी 950 बसे हैं और शेष अनुबंध के आधार पर चलाई जा रही है। इस समय पर्वतीय मार्गों पर बसों की संख्या कम हो रही है जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवहन निगम की बसों को संचालित करने की मांग भी कई क्षेत्रों से उठ रही है। पर्वतीय मार्ग आर्थिक दृष्टि से लाभदायक नहीं होते ऐसे में निगम को इन मार्गों पर बसें चलाने में नुकसान उठाना पड़ता है। बता दे कि अब पर्वतीय मार्ग में बेहतर परिवहन के लिए साधारण बसों को खरीदने की कसरत शुरू हो गई है।