
उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने कनाडा में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। वह पुलिस से बचने के लिए लोगों के बीच में खुद को ट्रांसजेंडर बताता था और वह अपना नाम प्रशांत गुरंग के बजाय पायल गुरंग बताता था। थाना अध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार फरवरी 2022 में सुरेंद्र गुसाईं निवासी कारगी बंजारावाला ने आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। सुरेंद्र द्वारा पुलिस को बताया गया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात सेवानिवृत्ति प्रशांत गुरंग से हुई और उसने कहा कि वह विदेश में युवकों को नौकरी में लगवाता है तथा सुरेंद्र ने भी अपने बेटे पंकज की नौकरी विदेश में लगाने की बात कही। तभी आरोपित ने कहा कि वह उनके बेटे की कनाडा के होटल में नौकरी लगा देगा और इसके लिए उसने दस्तावेजों के साथ ₹6 लाख भी लिए और कहा कि दुबई जाकर वीजा लेकर वहां से वह उसे कनाडा भेज देगा। जब पंकज दुबई पहुंच तो पता चला कि आरोपित ने उसे टूरिस्ट वीजा दिया है और उसके बाद आरोपित ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और जांच शुरू करने के बाद प्रशांत फरार हो गया जिसके डेढ़ साल बाद देहरादून के जाखन स्थित शिवम विहार से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
