Uttarakhand- कूड़ा उठाने के लिए हर परिवार को देनी होगी इतने रुपए की धनराशि

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में अब हर परिवार को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु ₹60 शुल्क देना होगा। नगर पालिका बोर्ड बैठक में पास हुए इस प्रस्ताव पर गजट नोटिफिकेशन हो चुका है और अब इस माह से यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। नगर पालिका की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करवाया जा रहा है जिसमें नगरपालिका के हर माह करीब 10 लाख रुपए खर्च होते हैं मगर लोगों से कूड़ा कलेक्शन चार्ज नहीं लिया जाता था पर अब पालिका को वित्तीय संकट से उबारने के लिए बोर्ड बैठक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन चार्ज वसूली का प्रस्ताव पास किया गया है और आपत्तियों के प्रकाशन तथा सुनवाई के बाद बीते माह प्रस्ताव को गजट नोटिफिकेशन के लिए रुड़की भेजा गया था इसमें गजट नोटिफिकेशन का प्रकाशन हो चुका है और इस माह से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस व्यवस्था के तहत प्रति सामान्य परिवार को कूड़ा उठाने के लिए ₹60 देने होंगे। इसके अलावा बीपीएल परिवार को 20, ढाबा को 100, रेस्टोरेंट को 330, टी स्टॉल और ठेले को साठी रुपए कूड़ा उठान शुल्क देना होगा।