
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी के मंदिर में बीते रविवार को भगदड़ मचने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं ऐसे में इतना बड़ा हादसा हो जाने के बावजूद मनसा देवी के लिए श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुक रहे हैं और मनसा देवी मंदिर में लगातार भीड़ उमड़ रही है। रोपवे से अधिक पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ है और जगह-जगह पर पुलिस कर्मचारियों को भी रखा गया है। हादसे में 12 वर्ष के बालक सहित आठ श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई ऐसे में पुलिस कर्मचारी भी जगह-जगह पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। मनसा देवी मंदिर में वह हादसा करंट फैलने की अफवाह के चलते हुआ और श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया ऐसे में अब कोई अनहोनी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
