Uttarakhand-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने की मुलाकात…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने मुलाकात की। बता दें कि पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इस दौरान सीएम द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि सरकार पूरी तरह कर्मचारियों के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार के स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक के दौरान बीते शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली का लाभ कर्मचारियों को दिया जा चुका है इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का लाभ सुनिश्चित करा सकती है। उनका कहना था कि जो नई पेंशन स्कीम है उसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। 35 साल की नौकरी पर कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद ₹1000 भी पेंशन नहीं मिल रही है इस पेंशन में रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन करना असंभव है। मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है।