Uttarakhand:- चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात…..डीए में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में ढाई लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को चुनाव से पहले डीए की सौगात दी गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के करीब ढाई लाख कर्मचारी, पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए राहत दी गई है।

बता दें कि अब इनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50% हो गया है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में देर रात को आदेश जारी कर दिए थे। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,सचिवालय संघ और अन्य कर्मचारी संगठनों ने चार फ़ीसदी महंगाई भत्ता जारी करने का अनुरोध किया था और इस मामले में बीते बृहस्पतिवार की देर रात को आदेश जारी हो चुके हैं।