Uttarakhand:- हाथी ने दर्दनाक तरीके से दंपती को उतारा मौत के घाट…. छाया मातम

उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि काफी दहशत वाली है। राज्य के देहरादून में दंपति थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने के लिए गए थे तभी दोनों पर हाथी ने हमला कर दिया और पटक- पटक कर दर्दनाक तरीके से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जब सूचना मिली तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों के शव एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गए। यह काफी दर्दनाक घटना है जानकारी के मुताबिक राकेश पवार और उनकी पत्नी थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे और दोनों पर हाथी ने हमला कर दिया। यह घटना आज बुधवार की है और आगामी गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।