वर्तमान में मनुष्य के साथ-साथ वन्यजीवों को भी एक दूसरे से खतरा है। क्योंकि मुठभेड़ के दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व गौहरी रेंज के अंतर्गत कुनाउ क्षेत्र के जंगल से एक नर हाथी का शव बरामद हुआ है। जैसे ही इस बात की सूचना रेंज अधिकारी और पार्क प्रशासन के पास पहुंची तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दें कि हाथी की मौत दूसरे हाथी से आपसी संघर्ष के दौरान हुई हैं। और अब वन कर्मियों की टीम दूसरे हाथी की तलाश में जुटी हुई है। मृतक हाथी की उम्र लगभग 30 वर्ष हैं और उसके शरीर पर काफी जख्म भी मिले हैं। घटना के बाद मुख्यालय से चिकित्सकों का दल हाथी के शव के पोस्टमार्टम के लिए भी पहुंचा और आगे की कार्यवाही करने के बाद शव को जंगल में दबा दिया गया। इस पर रेंज अधिकारी ने बताया कि हाथी की मौत आपसे संघर्ष के कारण हुई है और इसमें अब दूसरे हाथी की तलाश वन कर्मियों को है। बता दें कि अभी तक राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों के बीच आपसी संघर्ष के कारण 3 महीने में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम