Uttarakhand- राज्य में और महंगी होंगी बिजली की दरें…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है। बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से नई बिजली की दरें आम जनता पर लागू होंगी। उसमें यूपीसीएल के 1223 करोड़ के घाटे का भार भी जनता पर पड़ेगा और घाटे की भरपाई बिजली दरों से की जाएगी। बता दे कि वर्ष 2022-23 में यूपीसीएल 1223 करोड़ के घाटे में रहा है और इसकी भरपाई अगले वर्ष की जाएगी ।

यूपीसीएल ने इस वर्ष कुल 8633 करोड़ की बिजली खरीदी और साल भर में यही बिजली 8554 करोड़ में बेच दी। इस तरह इस खरीद और बिक्री में यूपीसीएल को 79 करोड़ का घाटा हुआ है इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन योजनाओं के रखरखाव पर 1200 करोड़ के करीब खर्च हुए और अब घाटे में चल रहे यूपीसीएल द्वारा इसकी वसूली अगले वर्ष की जाएगी। जो भी वित्तीय अंतर इस साल आया है उसके अगले साल में भरपाई की जाएगी तथा इस पूरे अतिरिक्त खर्च को अगले साल विद्युत नियामक आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में जोड़कर भेजा जाएगा।