उत्तराखंड राज्य में बिजली के दामों में एक बार फिर से गिरावट आएगी। उपभोक्ताओं के लिए यह काफी राहत की खबर है।
बता दे कि अगले महीने बिजली के दाम घटेंगे और बिल कम आएगा। नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट लागू किया है जिसके तहत यूपीसीएल की ओर से जो बिजली खरीदी जाती हैं वह महंगी या सस्ती होती रहती है जिसका असर बिल पर पड़ता है और अगले महीने बिजली के दाम घटेंगे बिल कम आएगा क्योंकि यूपीसीएल इस महीने में निर्धारित से कम दरों पर बिजली खरीद रहा है जिस हिसाब से बिजली के दामों में गिरावट आएगी उसी हिसाब से बिजली के बिल में भी कमी आएगी। मार्च माह में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से 4.72 रुपए प्रति यूनिट की निर्धारित दर से कम दामों पर बिजली खरीदी है इसलिए अगले महीने बिजली का बिल कम आने की उम्मीद है।