Uttarakhand- राज्य में मंडराने लगा है बिजली संकट…… ऊर्जा निगम ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

उत्तराखंड राज्य में बारिश के कारण बिजली संकट मंडराने लगा है। भारी वर्षा के दौरान बिजली संकट से लोग जूझ रहे हैं। जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन गिरने और बाजार में बिजली महंगी होने से मुश्किले और अधिक बढ़ चुकी हैं और मांग के अनुसार बिजली उपलब्ध ना होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मौसम की मार के कारण जगह-जगह फाल्ट आने से बत्ती गुल हो रही है और घंटों कटौती होने से आमजन का हाल बेहाल है। ना सिर्फ ग्रामीण बल्की औद्योगिक क्षेत्र में भी भारी बिजली कटौती होने लगी है। हालांकि इस दौरान ऊर्जा निगम का दावा है कि आवश्यकता के अनुसार राष्ट्रीय बाजार से अतिरिक्त बिजली खरीदकर आपूर्ति सुचारू की जाएगी। बिजली उत्पादन को भारी वर्षा के कारण झटका लगा है। नदियों में गाद और जलस्तर बढ़ने से टरबाइन टरबाइन थम रहे हैं और वर्षा का सबसे ज्यादा असर खोदरी, ढकरानी, ढालीपुर आदि परियोजनाओं में दिख रहा है। टोंस और यमुना में अधिक मात्रा में गाद बढ़ गया है और अन्य राज्यों में भी बिजली की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय बाजार में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं। ऊर्जा निगम ने बिजली के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं हुआ है।