देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते कई महीनों से बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को विद्युत संकट झेलना पड़ रहा था और इस दौरान विद्युत निगम को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा मगर बारिश होते ही नदियों में जल प्रवाह बढ़ने से उत्तराखंड जल विद्युत निगम को काफी राहत मिली है क्योंकि इस दौरान विद्युत ग्रहों में बिजली उत्पादन में काफी इजाफा हुआ है और प्रतिदिन विद्युत ग्रहों से 21 से 22 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। जबकि इसी साल पिछले अप्रैल माह से 1941 मिलियन यूनिट उत्पादन किया गया। बता दें कि अधिक उत्पादन से अब प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है।इस मामले में यूजीवीएस के निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह द्वारा बताया गया कि निगम की जल विद्युत परियोजनाएं वर्तमान मानसून अवधि में अपनी क्षमता अनुरूप बिजली का उत्पादन कर रही हैं और मानसून की इस अवधि में बिजली उत्पादन में कोई भी हानि नहीं हुई है। बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से 1941 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया जा चुका है जबकि इससे पहले वर्ष में 1662 मिलियन यूनिट का उत्पादन ही किया गया था यानी कि इस वर्ष 17% विद्युत का अधिक उत्पादन हुआ है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया
- Uttarakhand:- राज्य सेतु आयोग तैयार कर रहा है मेरी योजना पोर्टल….. मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी
- दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोक पर्व इगास….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव