Uttarakhand:- संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई ने करी छोटे भाई की हत्या

उत्तराखंड राज्य में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब संपत्ति विवाद के चलते अपने ही अपनों के दुश्मन हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सितारगंज से सामने आ रहा है जहां घर और दुकान के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था और बड़े भाई ने धारदार हथियार से गला रेतकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया।

आसपास के व्यापारियों के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास जब गुरविंदर पाल सिंह दुकान में अकेला था तभी एक व्यक्ति मुंह पर नकाब बांधकर उसके दुकान में पहुंचा और छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान दुकान में रखे सामान के नीचे गिरने की आवाज सुनकर व्यापारी बाहर निकले और उन्होंने देखा कि गुरविंदर लहूलुहान हालत में नीचे फर्श पर पड़ा है इस दौरान व्यापारियों ने हत्या आरोपी को घटनास्थल पर दबोच दिया और पुलिस को सौंप दिया। लोगों के अनुसार गुरविंदर पाल सिंह चार भाई- बहन थे। सबसे छोटे भाई की 2 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी बहन का विवाह बरेली में हुआ था सबसे बड़ा भाई कुलदीप सिंह कई वर्ष से पंजाब के फरीदकोट में रहता था और वह संपत्ति के बंटवारे की मांग कर रहा था। वह जब भी बंटवारे की बात के लिए सितारगंज पहुंचता तो गुरविंदर और उसकी पत्नी घर तथा दुकान पर ताला लगाकर कहीं चले जाया करते थे इसलिए वह नाराज चल रहा था और उसने इस विवाद के चलते अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply