
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में हर राज्य की पहचान का प्रतीक एकता मॉल बनने जा रहा है। बता दे कि देवभूमि में भगवान के दर्शन करने के लिए आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को घर लौटने के दौरान न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के अन्य राज्यों के मशहूर हस्तशिल्प सामान और कपड़े भी मिल पाएंगे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्दी 164 करोड़ की लागत से हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर ज्वालापुर में इस माल का निर्माण करेगा।
मॉल में सभी राज्यों की एक-एक दुकान रहेगी और माल के लिए रानीपुर झाल के समीप जगह भी चिन्हित कराने गई है। डीपीआर से लेकर डिजाइन तक फाइनल हो चुका है तथा इसका निर्माण कार्य कैबिनेट की मुहर लगते ही शुरू हो जाएगा। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरिद्वार वासियों के लिए भी यह माल एचआरडीए की तरफ से एक नायाब तोहफा होगा। बता दें कि निर्माण में 136 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी के 28 करोड़ रुपए राज्य सरकार खर्च करेगी तथा डेढ़ साल के अंतर्गत इसका कार्य भी पूरा हो जाएगा। बता दें कि मॉल में पहाड़ी संस्कृति भी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को एक नई पहचान भी इसके जरिए मिलेगी। वहीं मॉल में मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि देश के हर राज्य में एक-एक एकता मॉल खोला जाना है। पहले इसके लिए देहरादून में जगह तलाश की गई लेकिन उसके बाद जगह न मिलने पर उधम सिंह नगर को चुना गया परंतु पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उधम सिंह नगर के बजाय हरिद्वार में इस मॉल को बनाए जाने की योजना बनाई गई।
