
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में टनल हादसे के दौरान फंसे मजदूरों को निकालने में लगातार दिक्कत आ रही है। बता दें कि ड्रिलिंग में कई बाधाएं सामने आ रही है। हालांकि श्रमिकों को निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियां जुटी हुई है और हर तरफ से प्रयास हो रहे हैं।
सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए सबसे नया विकल्प मुख्य सुरंग के दाएं छोर से ही 60 मीटर की ड्रिफ्ट टनल बनाने का रखा गया है इसके लिए संयुक्त एजेंसियों ने कार्य को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है। सेना की 201 इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने इसके लिए फ्रेम तैयार किए थे। बता दे कि बीते तीन दिन मजदूरों को निकालने के लिए काफी अहम रहे लेकिन अब लगातार ड्रिलिंग में बाधा आ रही है। पहली योजना के तहत सुरंग के मुख्य द्वार वाले हिस्से से ड्रिलिंग का काम फिर से टेलीस्कोपिंग विधि से 800 एमएम के पाइप डालने का किया गया और दूसरी योजना के तहत वर्टिकल ड्रिलिंग की बनाई गई कार्य योजना आरजेवीएनएल को सौंपा गया। वही तीसरी योजना भी इसी स्थान के निकट दूसरी वर्टिकल ड्रिलिंग की थी और अगली योजना बड़कोट सिरे से वर्टिकल ड्रिलिंग की रखी गई। इस तरह हर तरफ से श्रमिकों को बचाने का प्रयास हो रहा है।
