Uttarakhand -: प्रधानाचार्य भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहीं यह बात

देहरादून| प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में एलटी शिक्षकों को बाहर रखने से उपजे विवाद में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सरकार का स्टैंड साफ करते हुए कहा कि, भर्ती की नियमावली तैयार करते वक्त सभी शिक्षकों और संगठनों से भी राय मशविरा किया जाएगा| किसी भी कैडर के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी|


बताते चलें कि इन दिनों शिक्षा मंत्री राज्य से बाहर है| पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के पदों को भरने से पहले नियमावली तैयार की जाएगी| जिसमें सभी शिक्षकों की राय ली जाएगी| उधर, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला ने शिक्षा मंत्री से बात की और कहा कि प्रमोशन से एलटी कैडर को वंचित करने से शिक्षकों में रोष है|