
उत्तराखंड राज्य में अब सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयो की राज्य रैंकिंग होगी। बता दे कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने एसआईआरएफ पोर्टल लांच कर दिया है इससे राज्य के शिक्षण संस्थानों के बीच गुणवत्ता बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। बता दे कि कुलपति सम्मेलन में मिले सुझावों को सरकार नीतिगत स्वरूप देगी और इस सम्मेलन का आयोजन हर वर्ष होगा। नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की तर्ज पर प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग होगी।
दून विश्वविद्यालय में आयोजित कुलपतियों के गोलमेज सम्मेलन में बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा यह पोर्टल लांच कर दिया गया है। उनके अनुसार 100 विज्ञान शिक्षकों को आईआईएससी बेंगलुरु प्राचार्य को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए आईआईएम और टॉपर 100 छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों के बीच अब गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। कुलपति सम्मेलन में मिले सुझावों को सरकार नीतिगत स्वरूप देगी और सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ेंगे एवं शिक्षकों की विधा तराशने हेतु 100 विज्ञान शिक्षकों को हर वर्ष आईआईएससी बेंगलुरु भेजा जाएगा वही प्रदेश के 100 टॉपर छात्रों को भारत भ्रमण पर हर साल भेजा जाएगा।