उत्तराखंड राज्य के रुड़की में छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की एक करोड रुपए से अधिक की संपत्ति ईडी ने अटैच की है। बता दें कि इस समिति द्वारा रुड़की में दो तकनीकी संस्थानों का संचालन किया जाता है और आरोप लगाया गया है कि इन शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों का फर्जी तरीके से दाखिला दिलाकर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़प ली गई है और समिति ने इस तरह घोटाला करते हुए काफी संपत्ति भी अर्जित की।
इस मामले में पहले भी आई डी ने कई शिक्षण संस्थानों की संपत्ति को अटैच कर लिया है और अब इस घोटाले में जांच के बाद ईडी ने धन संशोधन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू की और उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश के तमाम शिक्षण संस्थानों को नोटिस भेज कर पूछताछ की थी। जांच के दौरान ईडी ने रुड़की के वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी की अचल संपत्ति को अटैच किया है इस संपत्ति की कीमत लगभग एक करोड रुपए हैं। ईडी के अनुसार यह शिक्षण संस्थान छात्रों को फर्जी तरीके से दाखिला दिला रहे थे और इसके बाद ट्यूशन फीस तमाम शुल्क के नाम पर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति हासिल कर रहे थे इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।