Uttarakhand:- ईडी ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत 5 को भेजा समन….. पूछताछ के लिए दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को ईडी द्वारा संबंध भेजा गया है। बता दें कि ईडी के छापे के दौरान कई जगह से एक करोड़ रुपए से अधिक कैश और 80 लाख रुपए से अधिक के जेवर बरामद हुए थे।

पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण से संबंधित पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और अन्य लोगों को समन भेजे गए हैं तथा 29 फरवरी को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया है। बता दे कि ईडी ने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तिथियां में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक और अन्य लोगों के यहां छापे मारे गए थे छापे में करोड़ों का कैश भी बरामद किया गया और अब इस मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री समेत अन्य लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

Recent Posts