हरिद्वार। हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य जुड़ने लगे हैं। बता दें कि जिला पंचायत में स्पष्ट बहुमत सुनिश्चित करने के बाद अब भाजपा वहां पर क्षेत्र पंचायतों में अपना बोर्ड बनाने जा रही हैं और इसी दौरान विभिन्न क्षेत्र पंचायतों के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों ने 3 अक्टूबर 2022 को सोमवार के दिन भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि यह सभी सदस्य अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हैं। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सदस्यता दिलाई गई।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख नदीम, पप्पू, इकराम ,अब्दुल, दिलशाद, युसूफ, अमजद, सत्तार, शाहनवाज तथा सुलेमान, शामिल है। इन सभी सदस्यों को सदस्यता दिलाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का कहना था कि भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी धर्म और जाति का भेदभाव कर देश को आगे बढ़ाने के पथ पर कार्यरत हैं और इसी के परिणाम स्वरूप आज इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा रही हैं। उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।