Uttarakhand:- राज्य में आपदा के दौरान न सिर्फ हेलीकॉप्टर बल्कि ड्रोन से भी ली जाएगी मदद…… तैयार हुए 900 स्वयंसेवक

उत्तराखंड राज्य में मानसून दस्तक देने जा रहा है और ऐसे में मानसूनी बारिश के दौरान आपदा का खतरा रहता है और आपदा में इस बार न सिर्फ हेलीकॉप्टर बल्कि ड्रोन की सहायता लेने का निर्णय भी लिया गया है।

ड्रोन की जरूरत को देखते हुए आईटीडीए से सर्विस सेवा के रूप में ड्रोन लेने का निर्णय लिया गया है और ड्रोन प्रोवाइडर से जरूरत के समय इस्तेमाल के लिए भी ड्रोन लिया जाएगा। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 900 स्वयंसेवक तैयार कर लिए हैं इन सभी को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण दिलाया गया है आपदा विभाग इस बार मानसून सीजन में हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन इस्तेमाल और जनसहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है ताकि आपदा के दौरान तुरंत ही स्थानीय लोगों का रिस्पांस मिल सके। सचिव आपदा प्रबंधन डॉक्टर रंजीत सिन्हा के अनुसार आपदा के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन भी इस्तेमाल किए जाएंगे। आपदा के लिए ड्रोन खरीदे नहीं जाएंगे बल्कि जरूरत के समय ड्रोन प्रोवाइड से रेंट पर ड्रोन लेकर इस्तेमाल किया जाएगा इससे खर्च भी कम होगा।