Uttarakhand- मौसम के चलते 19 सितंबर तक श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा

उत्तराखंड राज्य में आगामी 17 सितंबर 2022 तक मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में आज दिनांक 16 सितंबर 2022 तक मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद अब 17 सितंबर 2022 को राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी है इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा स्थगित कर दी हैं और इसीलिए श्रद्धालु 4 दिन तक यानी कि 16 से 19 सितंबर तक मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

प्रशासन द्वारा यह फैसला तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते यात्रियों को खराब मौसम से कोई परेशानी ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा पूर्णागिरि धाम की यात्रा स्थगित कर दी गई हैं। इस मामले में एसडीएम पूर्णागिरि द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 सितंबर से 19 सितंबर तक पूर्णागिरि धाम की यात्रा स्थगित कर दी गई हैं।बता दें कि प्रशासन द्वारा अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा गया है कि अधिकारी जनपद नहीं छोड़ेंगे जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बताया गया है कि 16 सितंबर से 19 सितंबर तक जनपद में बहुत भारी वर्षा होने वाली है जिसके लिए चेतावनी जारी कर दी गई हैं। 17 ,18 और 19 सितंबर को राजकीय एवं स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है और अग्रिम आदेशों तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी पूर्व अनुमति के जनपद नहीं छोड़ेंगे साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी एवं कर्मचारी चौबीसों घंटे अपने मोबाइल फोन खुले रखेंगे आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।