![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में आजकल लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे कि नदी के घाट में जल रही चिता भी नदी के प्रवाह में बह रही हैं। बता दें कि आजकल इंटरनेट मीडिया ग्रुप में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दाह संस्कार के दौरान जलती हुई चिता गौला नदी में बह रही है यह वीडियो नैनीताल जिले के हल्द्वानी के चित्रशिला घाट का बताया जा रहा है।
बीते रविवार को गौला नदी में जोरदार बारिश के कारण तीन शव बह गए। बता दें कि भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर 15000 क्यूसेक पार कर गया है।इसी दौरान लोगों द्वारा चित्रशिला घाट पर शवों का दाह संस्कार किया जा रहा था तब जलस्तर बढ़ने से गौला नदी में तीन शव बह गए। जलती हुई चिता बहने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि जलती हुई चिता नदी में बह रही है। यह सब तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से हो रहा है गोला नदी के तेज प्रवाह के कारण यह शव नदी में बह गए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)