Uttarakhand – भीषण ठंड के कारण कुमाऊं के इस जिले में बंद हुए स्कूल….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में ठंड के कारण लोग परेशान हैं। भीषण ठंड से मैदानी जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है और वही पर्वतीय जिलों में भी तापमान लगातार गिर रहा है। बता दे कि उधम सिंह नगर में बीते मंगलवार को आठवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे वही चंपावत के टनकपुर में 25 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

पर्वतीय क्षेत्र में ठंड के साथ-साथ सूखे का संकट भी मंडरा रहा है। कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर, पंतनगर, काशीपुर, खटीमा, चंपावत के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में घना कोहरा छा रहा है और कई जगहों पर तो सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं जिससे तापमान 17 से 18 डिग्री से भी कम हो गया है और 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोंभ पहाड़ों से होते हुए उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ढलानों से नीचे आ रहा है तथा घने कोहरे के कारण धूप भी बहुत कम हो गई है जिससे लगातार तापमान गिर रहा है। बता दें कि आगामी 25 जनवरी तक चंपावत के 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।