Uttarakhand- बारिश के कारण राज्य में उफनाए नदी- नाले….. इन पर्वतीय जिलों के मार्ग और सड़के बंद

उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर जारी हैं जिसके कारण राज्य के अलग-अलग जिलों में नदी- नाले उफान पर हैं और कई लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बारिश के कारण जहां एक तरफ मौसम सुहावना हुआ है वहीं दूसरी तरफ लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है बता दें कि इस दौरान पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के मार्ग और सड़कें बंद हो चुकी हैं पिथौरागढ़ में 15 मार्ग और बागेश्वर में 3 सड़कें बंद हो चुकी हैं और वहीं दूसरी तरफ चंपावत जिले में किरोड़ा नाला अपनाने के कारण बच्चों को स्कूल अपनी जान को जोखिम में डालकर पहुंचना पड़ रहा है। आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को अल्मोड़ा, नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में खूब झमाझम बारिश हुई और बारिश के कारण नैनीताल में नावे झील के किनारे पर खड़ी रही। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का जीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबके रह रहे हैं।