Uttarakhand- अग्निवीर भर्ती के लिए ओवरेज होने के कारण युवक ने बनाया नकली प्रमाण पत्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। इन दिनों पिथौरागढ़ और चंपावत में अग्निवीर भर्ती रैली बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में की जा रही हैं। इस दौरान जगह-जगह से युवक भर्ती हेतु मैदान में पहुंच रहे हैं इनमें से कुछ ऐसे भी युवक है जो कि नकली प्रमाण पत्र दिखा रहे है। ऐसे युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। बता दें कि ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ और चंपावत के अग्निवीरों की भर्ती रैली बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल से सामने आया है। जहां पर भर्ती रैली के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन होने के समय आर्मी और पुलिस प्रशासन ने एक अभ्यार्थी को गलत डाक्यूमेंट्स के साथ गिरफ्तार किया है यह युवक मुंस्यारी तहसील के अंतिम गांव नामिक का है।

युवक का नाम दीपक सिंह जैम्याल पुत्र लक्ष्मण सिंह जैम्याल निवासी नामिक मुनस्यारी है जो कि यहां अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचा जब युवक पर संदेह हुआ तो उसके प्रमाण पत्रों की जांच की गई और जांच के दौरान युवक के पास दो आधार कार्ड, दो हाईस्कूल की मार्कशीट तथा दो जन्म प्रमाण पत्र मिले जिनमें अलग-अलग जन्मतिथि पाई गई जब कोतवाली पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए उसकी उम्र निकल चुकी थी जिसके लिए उसने फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाएं और नए डॉक्यूमेंट में अपनी उम्र कम करवा ली। जिसके बाद युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कुछ इस तरह का मामला सामने आ चुका है बीते 24 अगस्त को अल्मोड़ा के रानीखेत में अग्निवीर भर्ती के दौरान उत्तर प्रदेश का युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंच गया और सत्यापन में संदेह होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।