Uttarakhand:- ऑनलाइन गेमिंग के चलते नाबालिक ने घर में कराई लाखों की चोरी….. तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां ऑनलाइन गेमिंग के चलते नाबालिक ने अपने ही घर में लाखों की चोरी करा डाली। जानकारी के मुताबिक चंपा गैरोला निवासी विवेकानंद कॉलोनी तल्ला नैगवाड अपनी बेटी के साथ मिलने के लिए देहरादून गई थी जिसके बाद वह गोपेश्वर लौटी तो उसके दरवाजे का ताला टूटा था, सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर का ताला तोड़कर आभूषण भी चोरी किए गए थे तथा उसके खुद के आभूषण भी गायब थे जिनकी कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपए हैं।

इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई और चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस द्वारा टीमों का गठन किया गया तथा टेक्निकल टीम की भी सहायता ली गई। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में संलिप्त दो नाबालिकों को पकड़ा गया जिसके बाद पूछताछ में बताया गया कि पीड़ित का नाबालिक पुत्र ही इस घटना का मास्टरमाइंड है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा नाबालिक पुत्र को देहरादून से संरक्षण में लेते हुए चमोली लाया गया पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग तथा महंगे खर्च का शौकीन है जिसके चलते उसने काफी लोगों से पैसे भी उधार लिए थे और उसके बाद अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। जब उसकी मां देहरादून गई तो उसने मौके का फायदा उठाकर अपने घर में चोरी कराई मगर पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।