
उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी आकर्षक राज्य है और उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ हमेशा रहती है। इस बार लगातार 3 दिन के अवकाश के चलते सुपर वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां तक कि नैनीताल में पार्किंग के इंतजाम भी भारी पर्यटकों की भीड़ के बीच कम पड़ गए हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने से बाईपास में वाहनों की लंबी कतार लग गई और पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के दावे ध्वस्त होते नजर आए। बीते शुक्रवार को ही नैनीताल में पर्यटक वाहनों का पहुंचना शुरू हो गया और दोपहर तक यह सिलसिला जारी रहा और वाहनों की भीड़ के कारण शहर में पार्किंग भी पैक हो गई जिसके बाद दोपहर में पुलिस ने नारायण नगर व रूसी बाईपास पर पर्यटक वाहनों को रोकना आरंभ कर दिया। एक दिन में ही शहर में हजारों से अधिक वाहनों की एंट्री हुई तथा पर्यटक स्थलों में स्थित होटल व रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हो गए। इस बार पर्यटक व्यवसाय काफी अच्छा चल रहा है दिसंबर के बाद इस सीजन में पहली बार चिड़ियाघर व केव गार्डन में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे। बीते शुक्रवार को केव गार्डन में डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे जो कि इस सीजन में सर्वाधिक है।

