Uttarakhand:- शीतलहर के चलते इस जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 दिन का अवकाश घोषित

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में शीत लहर के चलते 6 दिन तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है ऐसे में हरिद्वार में शीत लहर को देखते हुए 10 जनवरी 2026 दिन तक 6 दिन का शीतकालीन अवकाश आंगनबाड़ी केंद्रों में घोषित कर दिया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है। अवकाश के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभागीय कार्य एवं बीएलओ से संबंधित कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply