Uttarakhand – ठंड के कारण पहाड़ों में जमने लगा है पानी…… गहरा रहा है पेयजल संकट

उत्तराखंड राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्र एमएम में पानी जमने के कारण पेयजल संकट गहराने लगा गया है। बता दें कि पेयजल स्रोत बर्फबारी के कारण जम गए हैं और बीआरओ टैंकर के माध्यम से इन क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है।

बीआरओ के प्रयासों से लोगों को पानी मिल रहा है बर्फबारी के बाद अधिकतर प्राकृतिक जल स्रोत ऐसे हैं जिनमें पानी जमने के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र में पानी की दिक्कत हो रही है। 2 दिन से मौसम ठीक है लेकिन ठंड बढ़ने के कारण नलों में भी पानी जमने लगा है बीआरओ के 65 आरसीसी के ओसी के निर्देश पर गूंजी में दो माह से हफ्ते में 2 दिन बुधवार और शनिवार को टैंकर से पानी दिया जा रहा है जिससे लोगों को हल्की राहत मिल रही है मगर फिर भी उनकी जरूरत के लायक पानी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। धारचूला पिथौरागढ़ के गूंजी में 65 लाख की पेयजल योजना बनाई गई है मगर पानी जमने के कारण गांव में लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे बीआरओ की मदद लेनी पड़ रही है। गांव के लोगों ने और सरपंच ने मिलकर प्रशासन से शीतकाल के समय में पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है फिलहाल नलों में पानी जमने के कारण लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।