Uttarakhand:- पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के कारण तार- तार हुई परिवहन व्यवस्था…..इस दिन तक बिगड़े रहेंगे हालात

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में चल रही सेना की भर्ती के कारण परिवहन व्यवस्था काफी चरमरा गई है। चार जिलों की परिवहन व्यवस्था पर इस भर्ती का असर हुआ है और सप्ताह भर तक हालात बिगड़े रहने के आसार हैं।

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए बीते मंगलवार को भी यूपी से 5000 से अधिक युवा यहां पहुंचे और ऐसे में माहौल काफी हुड़दंग भरा हो गया। कुमाऊं के चार जिलों की परिवहन व्यवस्थाओं को भर्ती ने तार तार कर दिया है। मैदान वाले हल्द्वानी तक किसी तरह पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को ढाई सौ किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ तक पहुंचाने के संकट के आगे सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई हैं। कानून व्यवस्था संभाले रखने में प्रशासन के अधिकारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब यात्रियों को बसों में जगह नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में भी तीन दिन का अवकाश घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। युवाओं की भीड़ के चलते परिवहन व्यवस्था भी पूरी तरह तार- तार हो चुकी है।

Leave a Reply