Uttarakhand-नशे में धुत भाइयों ने करी कॉन्स्टेबल की पिटाई….. आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। क्षेत्र में कार सवार तीन भाइयों द्वारा कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। साथ में कॉन्स्टेबल को पीटने और वर्दी फाड़कर बाइक लूटने की बात भी कही गई है। बता दें कि आम्रपाली चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल पर तीन भाइयों ने जानलेवा हमला किया यह तीनों ही नशे में धुत थे और इन्होंने खुद पीटने के बाद कॉन्स्टेबल को कुत्तों से भी कटवाया जिसके बाद यह लोग बैरियर तोड़कर भाग निकले मगर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में तहरीर देते हुए कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह ने बताया कि देर रात को बाइक से डाक लेकर मुखानी थाने आ रहे थे और उसी दौरान उन्हें लामाचौड़ स्कूल के समीप एक ऐसी कार दिखी जिसमें नंबर नहीं था और उस कार में तीन संदिग्ध युवक थे ।जब कॉन्स्टेबल ने उनसे नाम पूछा तो वे लोग हमलावर हो गए। उन तीनों ने कॉन्स्टेबल पर डंडे से वार किया यही नहीं बल्कि कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। जब इससे मन नहीं भरा तो कार में बैठा पालतू कुत्ता भी कॉन्स्टेबल के पीछे छोड़ दिया। कॉन्स्टेबल का कहना है कि कुत्ते ने उनके दोनों पैरों पर काट दिया और उन्होंने इस दौरान एक घर के पास छिपकर अपनी जान बचाई। इस हमले के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल के दस्तावेज और बाइक लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपितों को किरोला पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों के विरुद्ध पुलिस ने लूट समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।